अक्षय संग झाडू लगाकर योगी ने दिया स्वच्छता का संदेश
अक्षय संग झाडू लगाकर योगी ने दिया स्वच्छता का संदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। दरअसल, अक्षय अपनी फिल्म ’’टायलेट एक प्रेम कथा’’ के प्रमोशन के लिए नवाब नगरी में थे। रायबरेली रोड पर स्थित मिलेनियम स्कूल में आयोजित प्रमोशन के इस कार्यक्रम में योगी को भी आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री के साथ अक्षय तथा अभिनेत्री भूमि पेडेंनकर के अलावा स्कूल प्रबंधन से जु़डे लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में ब़डी संख्या में स्कूली बच्चों ने शामिल होकर सफाई के प्रति अपनी दिलचस्पी जाहिर की। अक्षय की फिल्म ’’टॉयलेट एक प्रेम कथा’’ ११ अगस्त को रिलीज हो रही है। इससे पहले छह मई को मुख्यमंत्री ने बालू अड्डा स्थित मलिन बस्ती में झा़डू लगाई थी। उस वक्त योगी ने केंद्र की योजना के तहत बनाए जा रहे शौचालयों का निरीक्षण भी किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर २०१४ को देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। उसके बाद से केंद्र और राज्य सरकारें सफाई के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं।