सुशांत राजपूत पहाड़ी नवयुवक की भूमिका में नजर आएंगे

सुशांत राजपूत पहाड़ी नवयुवक की भूमिका में नजर आएंगे

रुद्रप्रयाग। बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अगले तीन महीने तक पहा़डी नवयुवक की भूमिका में नजर आएंगे। हिंदी फीचर फिल्म ‘केदारनाथ’’ की शूटिंग के लिए त्रियुगीनारायण में घर का एक सैट लगाया गया है, जिसे पहा़ड की संस्कृति के हिसाब से तैयार किया गया है। इसी घर में सुशांत अगले तीन महीने गुजारेंगे। शिव-पार्वती का विवाह स्थल त्रियुगीनारायण गांव समुद्रतल से नौ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। स्वयं में प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे इस गांव की खूबसूरती देखते ही बनती है। यही कारण है कि फिल्म की यूनिट ने शूटिंग के लिए इसका चयन किया। फिल्म में गांव के एक घर में सुशांत को तीन महीने गुजारने हैं।कहानी के अनुसार, सुशांत इसी गांव में पले-ब़ढे हैं और यात्रा सीजन के दौरान डंडी (पालकी) मजदूर के रूप में यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ ले जाने का कार्य करते हैं। बीच गांव में बने इस घर में यूं तो पहा़डी संस्कृति की छाप स्पष्ट नजर आती है, लेकिन शूटिंग के लिए इसे और संवारा जा रहा है। ताकि, पहा़डी संस्कृति की संपूर्ण झलक इसमें दिखाई दे।वहीं, शूटिंग के दौरान लोगों की ज्यादा भी़ड न जुटे, इसके लिए पुलिस व्यवस्थाओं में जुटी है। फिल्म यूनिट की एक टीम शुक्रवार को चोपता भी गई, जहां उसने शूटिंग की तैयारियों की समीक्षा की। चोपता में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे रात की शूटिंग के लिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने में यूनिट को खासी दिक्कत उठानी प़ड रही है। एसपी पीएन मीणा ने बताया कि जिन-जिन स्थानों पर शूटिंग होनी है, वहां पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात की गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?