काटे नहीं कटते गाने पर परफार्म करना चाहती हैं शबाना

काटे नहीं कटते गाने पर परफार्म करना चाहती हैं शबाना

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ’’मिस्टर इंडिया’’ फिल्म के सुपरहिट गाने ’’काटे नहीं कटते’’ पर परफार्म करना चाहती हैं। स्टार प्लस पर फराह खान के नए शो ’’लिप सिंग बैटल’’ की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इस शो में कई सितारे शामिल होने वाले हैं। फराह खान ने बताया कि इस शो में वह कई ऐसे लोगों को शामिल करने वाली हैं, जिन्हें देख कर दर्शक चौक जाएंगे। उन्हीं में से एक नाम शबाना आजमी है। फराह ने बताया है कि शबाना आजमी इस शो में आने के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने अपनी विश लिस्ट फराह को बताई है। उन्होंने फराह से कहा है कि वह ‘कांटे नहीं कटते दिन और रात‘वाले गाने पर परफॉर्म करना चाहती हैं। फराह ने कहा, पहले मैं भी चौंकी लेकिन मुझे खुशी है कि शबाना के बारे में सभी सोचते हैं कि रियल लाइफ में वह कभी मस्ती नहीं करती होंगी तो उनके लिए यह सरप्राइ़ज होगा। हमारी कोशिश है कि हम उन्हें बेहतरीन तरीके से इस शो में दिखायें। हमलोग इसकी तैयारी में अभी जुटे हुए हैं। इस शो का मकसद ही है कि यह दिखाए कि सेलिब्रिटीज बचपन में जो करते थे, इस शो में भी कुछ वैसा ही करें।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download