छुट्टियों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानती हैैं तापसी

छुट्टियों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानती हैैं तापसी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी छुट्टियों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानती है। तापसी ने महीनों लंबी फिल्म की शूटिंग और प्रचार की व्यस्तता के बाद अवकाश लिया है और उनका कहना है कि छुट्यिां खुद को तरोताजा रखने के लिए जरुरी हैं। तापसी के लिए वर्ष २०१७ काफी व्यस्त रहा है। इस वर्ष उनकी चार फिल्में ’’रनिंग शादी’’, ’’नाम शबाना’’, ’’आनंदो ब्रह्मा’’ और जु़डवा-२ रिलीज हुई हैं। तापसी ने काम से अवकाश लिया है। तापसी ने कहा, ‘अपनी फिल्म की रिलीज और अगली फिल्म की तैयारी के व्यस्त सप्ताह के बाद कुछ सुकून महसूस करने के लिए मैने छुट्टियां बिताने के लिए स्टॉकहॉम को चुना। स्कैंडिनेविया में इस समय काफी ठंड होती है इसलिए मेरी घूमने की योजना नहीं है, बल्कि मैं आराम करना, विभिन्न व्यंजनों का आनंद लेना और कुछ सुकूनभरे लम्हे जीना चाहती हूं। तापसी ने कहा, छुट्टियां मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि तरोताजा होने के लिए काम के पागलपन से दूर होना बहुत जरूरी है। इसलिए मैं नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले छुट्टियां लेती हूं। इससे मुझे अपनी ऊर्जा का भरपूर प्रयोग करने में मदद मिलती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?