शाहिद की फिल्म में कैमियो करेंगे अभिषेक
On
शाहिद की फिल्म में कैमियो करेंगे अभिषेक
मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर की फिल्म में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। अभिषेक बच्चन ने शमिताभ, शौकीन्स, नौटंकी साला और झूठा ही सही समेत कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस किया है। अभिषेक, शाहिद कपूर की फिल्म में कैमियो करते ऩजर आ सकते हैं। चर्चा है कि अभिषेक बच्चन अब शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में एक छोटा सा रोल करते ऩजर आएंगे। चर्चा है कि अभिषेक ने फिल्म में इस स्पेशल रोल के लिए सहमति दे दी है। अभिषेक की वर्ष २०१५ में आल इ़ज वेल प्रदर्शित हुई थी और २०१६ में हाउसफुल ३ रिली़ज हुई है। पिछले दिनों उन्होंने जे पी दत्ता की फिल्म पलटन से भी अपना नाम वापस ले लिया था।
Tags: