अक्षय, अशरद को लेकर बनेगी जॉलीएलएलबी-3
अक्षय, अशरद को लेकर बनेगी जॉलीएलएलबी-3
मुंबई। बॉलीवुड के खिला़डी कुमार अक्षय कुमार और कॉमिक अभिनय के लिए मशहूर अरशद वारसी को लेकर जॉलीएलएलबी-३ बनाई जा सकती है। वर्ष २०१३ में प्रदर्शित फिल्म सुपरहिट फिल्म जॉली एलएलबी में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उसके चार साल बाद इस साल जॉली एलएलबी का सीक्वल आया जिसमें अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।दोनों ही फिल्मों का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया था। जॉली एलएलबी २ की सफलता के बाद इस बात की घोषणा की गई थी कि फिल्म का तीसरा भाग भी बनेगा। फॉक्स स्टूडियो के प्रमुख विजय सिंह ने कहा था कि जॉली एलएलबी का तीसरा भाग बनाया जाएगा लेकिन वो कब बनेगा ए तय नहीं है। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि तीसरे भाग में पहले और दूसरे भाग के दोनों लीड कलाकार होंगे। बताया जा रहा है कि जॉली एलएलबी में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इस बार भी निर्देशन सुभाष कपूर ही करेंगे। सुभाष कपूर इन दिनों गुलशन कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म मु़गल के काम में जुटे हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं।