श्रीदेवी के बाद आलिया बनेगी चालबाज
श्रीदेवी के बाद आलिया बनेगी चालबाज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सुपरहिट फिल्म चालबाज के रीमेक में काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि जाने माने निर्देशक डेविड धवन सुपरहिट फिल्म ’’चालबाज’’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। डेविड इस फिल्म में श्रीदेवी द्वारा निभाए गए किरदार के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते हैं। इस फिल्म में आलिया भी डबल रोल कर सकती हैं। डेविड ने हाल ही में जु़डवा-२ बनाई है। डेविड का मानना है कि आलिया इस फिल्म में अपने किरदार से न्याय कर सकती हैं।आलिया ने हाल ही में कहा था, जब मैं जु़डवा सीरीज की अगली फिल्म में काम करने के लिए डेविड के पास गई तो उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए इससे बेहतर रोल है। जब मैंने एक बार फिर से उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें ’’जु़डवा-३’’ नहीं बल्कि ’’चालबाज’’ के रीमेक में काम करना है। श्रीदेवी से जब चालबाज के रीमेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ’’यदि इस फिल्म का रीमेक बनाया जाता है तो आलिया ही मेरा रोल सबसे बेहतर निभा सकती हैं।‘ उल्लेखनीय है कि वर्ष १९९९ में प्रदर्शित पंकज पराशर निर्देशित चालबाज में श्रीदेवी के अलावा सन्नी देओल, रजनीकांत, अनुपम खेर और शक्ति कपूर ने भी अहम भूमिकायें निभाई थी।