शाहरुख से बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगे रोहित शेट्टी !
On
शाहरुख से बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगे रोहित शेट्टी !
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी और किंग खान शाहरूख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती है। रोहित की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा २०१८ की २८ दिसंबर को रिली़ज हो रही है। करण जौहर के बैनर तले बनी यह फिल्म तेलुगु की फिल्म ’’टेंपर’’ का रीमेक है। सिंबा में रणवीर, जूनियर एनटीआर वाली भूमिका में होंगे। शाहरुख की आनंद एल राय वाली फिल्म अगले साल क्रिसमस पर ही रिली़ज होने वाली है। फिल्म का अब तक नाम नहीं रखा गया है। चर्चा शुरू हो गई है कि क्रिसमस पर रोहित और शाहरुख़ आमने-सामने होंगे। दोनों ने साथ में दिलवाले और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्म में काम किया है।
Tags: