अपनी बीमारी के बारे में अमिताभ ने लिखा इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल

अपनी बीमारी के बारे में अमिताभ ने लिखा इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल

जोधपुर। गंभीर रूप से बीमार होने की अफवाहों को विराम देते हुए अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को पूरी रात शूटिंग कर अपने पूर्णतया फिट होने का प्रमाण दे दिया। मेहरानग़ढ फोर्ट में शूटिंग से बुधवार त़डके पौने चार बजे लौटे अमिताभ ने ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में कुछ इस अंदाज में लिखा..कुछ कष्ट ब़ढा, चिकित्सक को चिकित्सा के लिए बुलाना प़डा, इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल…चलो इसी बहाने, अपनों का पता तो चला। पूरी रात की शूटिंग अपनी बीमारी की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन मेहरानग़ढ फोर्ट में अपनी अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग करने पहुंचे। उन्होंने न केवल त़डके सा़ढे तीन तक शूटिंग की बल्कि सैट पर देर रात अपने सहयोगी कलाकार आमिर खान का जन्मदिन भी मनाया।अमिताभ के सानिध्य में फिल्म से जु़डे सभी लोगों ने सैट पर ही ग्यारह किलोग्राम का केक काट आमिर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की। त़डके सा़ढे तीन तक शूटिंग करने के बाद अमिताभ ने होटल में थो़डा आराम किया। पूरी रात शूटिंग करने के बाद अमिताभ बच्चन ने मंगलवार त़डके अपने ब्लॉग में लिखा था कि उनका स्वास्थ परीक्षण करने मुंबई से डॉक्टरों की एक टीम जोधपुर आ रही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके गंभीर रूप से बीमार होने का समाचार तेजी से वायरल होना शुरू हो गया। जबकि अपना ब्लॉग लिख अमिताभ सोने के लिए चले गए। ७५ वर्ष की उम्र में कई दिन से लगातार पूरी रात शूटिंग करने के कारण उनके कंधे व पीठ में कुछ दर्द अवश्य था, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनका रूटीन स्वास्थ्य परीक्षण करने को जोधपुर आ रही थी। इस कारण अफवाह तेजी से फैली। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें एकदम फिट करार दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download