मुंबई/एजेन्सीकंगना रनौत क्या राजनीति में आने वाली हैं इस पर कानाफूसी हो रही है। कंगना रनौत ने राजनीति में अपने आने के सवाल पर कहा, फिलहाल मुझे लगता है कि मैं अभी राजनीति में आने के लिए छोटी हूं. लेकिन देश के लिए हमेशा सबसे आगे रहना चाहूंगी। कंगना ने देश के बॉर्डर पर ख़डे सिपाहियों की बात करते हुए कहा कि जब देश के सिपाही देश के लिए ख़डे हैं, ल़ड रहे हैं और अगर किसी भी वक्त देश को, राजनीति को उनकी जरूरत प़डेगी तो वह जरूर राजनीति से जु़डेंगी। कंगना ने कहा कि जिस देश के लिए वह सर कटाने के लिए तैयार हैं उसके सामने राजनीति क्या चीज है। कंगना इन दिनों झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित फिल्म मणिकार्णिका द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर काफी उत्साहित हैं. देशप्रेम, देशभक्ति और रानी लक्ष्मीबाई के पराक्रम की वीर गाथा न सिर्फ फिल्म में दिखाई जाएगी, बल्कि काफी हद तक कंगना ने इसे अपनी निजी जिंदगी में भी उतारने की कोशिश की है। साहस और देश के प्रति निष्ठा को उन्होंने अपनी जीवनशैली में भी उतारा है।