मुंबई/एजेन्सीकथित प्रेम संबंधों को लेकर सार्वजनिक टकराने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच एक बार फिर भि़डत देखने को मिल सकती हैं। जी हां आपको बता दें कि दोनों ही स्टार्स की अपनी फिल्मों को लेकर अब बॉक्स ऑफिस पर भि़डंत होगी। दोनों की फिल्में अगले साल जनवरी में एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं।कंगना की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और ऋतिक की सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को रिलीज होगी। मणिकर्णिका इस साल अप्रैल में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन इस फिल्म की रिलीज आगे ब़ढती गई। बता दें कि बाद में इसकी रिलीज की तारीख १५ अगस्त की गयी और फिर सितंबर में रिलीज किया जाना तय हुआ लेकिन अब जी स्टूडियोज और फिल्म के निर्माता कमल जैन ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म गणतंत्र दिवस वाले हफ्ते के अंत में रिलीज होगी। कृष द्वारा निर्देशित फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में दिखेंगी। ऋतिक की फिल्म सुपर ३० पटना में रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है जो हर साल आईआईटी में दाखिले की तैयारी करने वाले ३० छात्रों को कोचिंग देते हैं।