बिहार, उत्तर प्रदेश में तूफान से 34 मरे

बिहार, उत्तर प्रदेश में तूफान से 34 मरे

पटना/लखनऊ/भाषाबिहार और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी-तूफान से कम से कम ३४ लोगों की मौत हो गई। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार रात १९ लोगों की मौत हो गई। आंधी-तूफान से गया और औरंगाबाद में पांच-पांच, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तूफान से हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को अविलम्ब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंधी-तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने से गया में तीन, कटिहार में दो और मुंगेर में एक व्यक्ति जख्मी हो गए। उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से १५ लोगों की मौत हो गई और १० अन्य घायल हो गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने कहा, ’’उन्नाव जिले में छह, रायबरेली में तीन, कानपुर, पीलीभीत और गोण्डा में दो-दो लोगों की कल रात आये तूफान और बिजली गिरने से मौत हो गयी। ’’ घायलों में चार उन्नाव के हैं। कन्नौज और रायबरेली में तीन तीन लोग घायल हुए हैं। प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों को तत्काल राहत कार्य करने तथा २४ घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को कहा गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download