एयरपोर्ट आईं नोरा फतेही ने जोरदार डांस कर सबको चौंका दिया, वायरल हुआ यह वीडियो
एयरपोर्ट आईं नोरा फतेही ने जोरदार डांस कर सबको चौंका दिया, वायरल हुआ यह वीडियो
मुंबई। एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों खूब चर्चा में है। ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म में ‘दिलबर’ सॉन्ग पर धूम मचाने के बाद उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो किसी फिल्म से नहीं है। नोरा अपने दोस्तों को एयरपोर्ट छोड़ने गई थीं। उन्हें मोरक्को जाना था। उसी दौरान उन्होंने यह वीडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।
यहां इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि अब नोरा बतौर सिंगर अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। इसी कड़ी में ‘दिलबर’ का अरबी वर्जन भी आने वाला है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। करीब 26 साल की नोरा फतेही को डांस में कितनी महारत हासिल है, यह हम उनके पिछले वीडियो में देख चुके हैं। नोरा बिग बॉस-9 में भी नजर आ चुकी हैं।फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ‘दिलबर’ साल 1999 के ‘दिलबर’ का नया एडिशन था। नोरा फतेही के बेली डांस के तड़के के साथ यह गाना एक बार फिर दर्शकों को पेश किया गया तो दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया। अब देखिए नोरा का यह वीडियो:
ये भी पढ़िए:
– ‘3 इडियट्स’ में दिखाए इस स्कूल की बढ़ी मुसीबत, गिराई जाएगी ‘रैंचो वॉल’, पर्यटकों पर पाबंदी
– सर्जिकल स्ट्राइक के खौफ से भड़के मुशर्रफ, कहा- ‘पीओके से नहीं लौटेंगे भारतीय सैनिक’
– सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रहा यह जांबाज 3 आतंकियों को मारकर हुआ शहीद
– ‘ठग्स आॅफ हिंदुस्तान’ में ऐसा नजर आएगा आमिर ख़ान का ‘फिरंगी’ अवतार