सिंधू पहले दौर में बाहर, साइना दूसरे दौर में

सिंधू पहले दौर में बाहर, साइना दूसरे दौर में

ओडेंसे/वार्ताएशियाई खेलों की रजत पदक विजेता और तीसरी सीड पीवी सिंधू को मंगलवार से शुरू हुए डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के पहले ही दौर में सनसनीखे़ज हार झेलनी प़डी जबकि पूर्व उपविजेता साइना नेहवाल ने मैराथन संघर्ष में जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना ली। विश्व में तीसरे नंबर की खिला़डी सिंधू को महिला एकल के पहले दौर में मलेशिया की बेइवेन झांग ने तीन गेमों के क़डे संघर्ष में २१-१७, १६-२१, २१-१८ से हरा दिया। साइना ने हांगकांग की चियूंग एनगन यी को एक घंटे २१ मिनट तक चले मुकाबले में २०-२२, २१-१७, २४-२२ से हराकर भारतीय उम्मीदों को कायम रखा। सिंधू से झांग ने अपना मुकाबला ५६ मिनट में जीता। विश्व में १०वें नंबर की खिला़डी झांग ने इसके साथ ही सिंधू के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड ३-२ पहुंचा दिया है। झांग से सिंधू से पिछले तीन मुकाबले लगातार जीत चुकी हैं। उन्होंने इस साल अप्रैल में इंडिया ओपन और पिछले वर्ष इंडोनेशिया ओपन में भी सिंधू को हराया था।सिंधू ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम जीत लिया। निर्णायक गेम में सिंधू आधे समय तक पिछ़डी रहीं लेकिन फिर उन्होंने लगातार पांच अंक लेकर १३-१२ और फिर १५-१३ की ब़ढत बनाई। लेकिन झांग ने लगातार पांच अंक लिए और १७-१४ की ब़ढत के बाद मुकाबले को २१-१८ पर निपटा दिया।विश्व रैंकिंग में ११वें नंबर की खिला़डी साइना भी उलटफेर का शिकार होती दिखाई दे रही थीं लेकिन निर्णायक गेम में उन्होंने धैर्य दिखाते हुए २४वीं रैंकिंग की चियूंग यी के खिलाफ जीत हासिल कर अपना रिकार्ड २-१ कर दिया। हांगकांग की खिला़डी के पास २१-२० और २२-२१ के स्कोर पर दो बार मैच अंक थे लेकिन साइना ने दोनों मैच अंक बचाए और फिर लगातार दो अंक लेकर २४-२२ से गेम और मैच समाप्त कर दिया।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download