आलोकनाथ ने विंता नंदा के खिलाफ ठोका मानहानि का दावा
On
आलोकनाथ ने विंता नंदा के खिलाफ ठोका मानहानि का दावा
मुंबई/वार्ता फिल्म और टीवी अभिनेता आलोक नाथ ने बलात्कार का आरोप लगाने वाली विंता नंदा के खिलाफ मानहानि का दावा करते हुए लिखित क्षमा याचना और एक करो़ड रुपये की मांग की है।आलोक नाथ ने मानहानि के दावे में सुश्री विंता द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जनता के बीच उनकी छवि खराब करने के इरादे से यह आरोप लगाया गया है।पिछले सप्ताह सुश्री विंता नंदा ने फेसबुक पर आलोकनाथ के खिलाफ लिखा था कि १९ वर्ष पहले आलोकनाथ ने उन्हें अपने घर पर पार्टी के लिए बुलाया था और उनकी पत्नी जो कि उनकी अच्छी दोस्त है, उस समय घर पर नहीं थी।
Tags: