सुशांत सिंह राजपूत की ये तस्वीरें न करें शेयर, पुलिस ने जारी की चेतावनी
सुशांत सिंह राजपूत की ये तस्वीरें न करें शेयर, पुलिस ने जारी की चेतावनी
मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विभाग ने लोगों से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें ऑनलाइन साझा न करने की अपील की है। अभिनेता ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली थी।
साइबर विभाग ने इसे ‘निराशजनक कार्यवाही’ करार देते हुए कहा कि ऐसी तस्वीरें साझा किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।अभिनेता (34) के निधन की खबर आते ही उनके शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसे साइबर विभाग ने गलत ठहराया।
विभाग ने रविवार रात ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर एक निराशाजनक कार्यवाही देखी जिसमें मृतक सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें साझा की जा रही थीं, जो कि बेहद गलत है।’
उसने कहा, ‘ऐसी तस्वीरें साझा करना कानूनी दिशा-निर्देशों और अदालत के आदेश के खिलाफ है और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।’
साइबर विभाग ने लोगों से ऐसी तस्वीरें साझा न करने की अपील करते हुए कहा कि जो तस्वीरें साझा की जा चुकी हैं, उन्हें हटाया जाए।
उसने कहा, ‘इस डिजिटल युग में हम जो भी पढ़ते हैं या देखते हैं, उसकी पुष्टि किए जाने की जरूरत है और हम सभी को उसे आगे साझा करने से पहले सतर्क रहना चाहिए।’
पुलिस का कहना है कि अभिनेता के घर से कोई पत्र नहीं मिला है। वहीं पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ संदिग्ध निकलकर नहीं आया है।