मशहूर संगीतकार वाजिद खान का कोरोना वायरस से निधन

मशहूर संगीतकार वाजिद खान का कोरोना वायरस से निधन

मशहूर संगीतकार वाजिद खान का कोरोना वायरस से निधन

वाजिद खान

मुंबई/दक्षिण भारत/भाषा। मशहूर बॉलीवुड संगीतकार एवं गायक वाजिद खान का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 42 वर्ष के थे। संगीतकार ने सभी काम अपने भाई साजिद के साथ मिलकर किए। इन दोनों की जोड़ी साजिद-वाजिद के नाम से बॉलीवुड में मशहूर है।

Dakshin Bharat at Google News
वाजिद के भाई साजिद ने कहा, ‘उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’ उन्होंने कुछ दिन पहले वाजिद को कोविड-19 होने की पुष्टि होने की जानकारी भी दी। ‘वान्टेड’, ‘दबंग’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी सलमान खान की कई हिट फिल्मों में गीत दिया है।

संगीतकार सलीम मर्चेंट ने वाजिद के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वे कई दिनों से चेम्बुर स्थित सुराणा अस्पताल में भर्ती थे।

सलीम ने कहा, ‘उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी। कुछ समय पहले उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था लेकिन हाल ही में उनकी किडनी में संक्रमण हो गया। वे पिछले चार दिन से वेंटिलेटर पर थे, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। किडनी संक्रमण शुरुआत थी, जिसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई।’

संगीतकार ने सलमान खान की 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने अभिनेता की ‘गर्व’, ‘तेरे नाम’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘पार्टनर’ और ‘दबंग’ आदि कई हिट फिल्मों में संगीत दिया। इसके अलावा उन्होंने कई हिट गानों जैसे ‘मेरा ही जलवा‘, ‘फेविकॉल से’, ‘चिंता ता चिता चिता’ का भी संगीत दिया।

कोरोना वायरस से निपटने के लगे लॉकडाउन के दौरान सलमान द्वारा यूट्यूब पर रिलीज ‘प्यार करोना’ और ‘भाई-भाई’ गीत का संगीत भी इस मशहूर जोड़ी ने ही दिया था। इसके अलावा उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’ में जज की भी भूमिका निभाई।

मशहूर हस्तियों ने जताया शोक
अमिताभ बच्चन: ‘वाजिद खान के निधन से स्तब्ध हूं.. एक उज्ज्वल मुस्कुराती हुई प्रतिभा का निधन.. दुआएं, प्रार्थनाएं और संवेदनाएं।’

करण जौहर: ‘आपका संगीत हमेशा ज़िंदा रहेगा.. परिवार और प्रियजन के प्रति गहरी संवेदनाएं.. बहुत जल्दी चले गए..।’

प्रियंका चोपड़ा: ‘भयानक समाचार। एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी, वो है वाजिद भाई की हंसी। आप बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। आप मेरी सोच एवं प्रार्थनाओं में हैं।’

प्रीति जिंटा: ‘मैं उन्हें दूसरी मां से अपना भाई कहा करती थी। अत्यधिक प्रतिभाशाली होने के अलावा वे बहुत कोमल और मधुर स्वभाव के थे। मेरा दिल टूटा हुआ है, मैं प्रिय वाजिद खान को अलविदा नहीं कह सकी।’

वरुण धवन: ‘यह समाचार सुनकर स्तब्ध रह गया। वाजिद खान भाई मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब थे। वे आसपास रहने वाले सबसे सकारात्मक लोगों में से एक थे। हम आपको मिस करेंगे वाजिद भाई, आपके संगीत के लिए धन्यवाद।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download