बरसाना में धूमधाम से मनाया गया राधा जन्मोत्सव
On
बरसाना में धूमधाम से मनाया गया राधा जन्मोत्सव
मथुरा/भाषा। जिले में राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। राधा जन्मोत्सव के मौके पर बरसाना नगरी सजी हुई है। देर रात से ही लाड़लीजी मंदिर के बाहर पहाड़ी पर श्रद्धालु एकत्र थे।
राधारानी के जन्म का संदेश मिलते ही श्रद्धालु झूम उठे। सुबह करीब पांच बजे मंदिर में अभिषेक संपन्न हुआ और श्रद्धालुओं ने राधारानी के दर्शन किए।राधारानी के जन्म से पूर्व, बृहस्पतिवार को परम्परानुसार नंदगांव से बधाई संदेश आया और फिर बरसाना तथा नन्दगांव के गोस्वामी समाज ने मिलकर बधाइयां गाईं।
शुक्रवार को सुबह वृषभानु दुलारी का अभिषेक होने के बाद उन्हें विशेष रूप से तैयार पोशाक तथा करीब 50 लाख रुपए मूल्य के प्राचीन आभूषण धारण कराए गए। इसके बाद उनका अभिषेक किया गया।
बलदेव रोड पर मथुरा से 12 किमी की दूरी पर स्थित राधारानी के मूल गांव रावल में भी राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ब्रज में राधाष्टमी के कार्यक्रम करीब एक सप्ताह तक जारी रहेंगे।
Tags: