पुणे/वार्तादो बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को जब अपने घरेलू मैदान पुणे में इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) ११ की शीर्ष टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य नॉकआउट में अपनी जगह पक्की करना रहेगा। दो वर्ष निलंबन के बाद मजबूती से लौटी महेंद्र सिंह धोनी की टीम पिछले मैच में जीत के करीब आकर राजस्थान रॉयल्स से एक गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच हार गयी और फिर से पटरी पर लौटने के लिये बेताब है। वह अपने नये घरेलू मैदान पुणे में शीर्ष पर चल रही केन विलियम्सन की हैदराबाद की मेजबानी करेगी जिसने पिछला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घरेलू मैदान पर हराकर नौ विकेट से जीता था। अपने लाजवाब प्रदर्शन से खिताब की दावेदार मानी जा रही हैदराबाद की टीम फिलहाल बेहतरीन फार्म में है और ११ मैचों में नौ जीतकर १८ अंकों के साथ शीर्ष पर है, उसकी कोशिश रहेगी कि वह चेन्नई के खिलाफ भी लय कायम रखते हुये अपनी स्थिति को मजबूत रखे जबकि पिछली हार से नारा़ज दिख रहे धोनी की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर लें। चेन्नई के अभी ११ मैचों में १४ अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है।