लिंबायत: 44 उम्मीदवार मैदान में, कैसे बिगड़ा कांग्रेस का खेल?

कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ

लिंबायत: 44 उम्मीदवार मैदान में, कैसे बिगड़ा कांग्रेस का खेल?

उसके उम्मीदवार गोपाल पाटिल को 29,436 वोटों से ही संतोष करना पड़ा

गांधीनगर/दक्षिण भारत। गुजरात ​की लिंबायत सीट अपने उम्मीदवारों की बड़ी संख्या की वजह से भी चर्चा में रही है। यहां से 44 उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव लड़ा, जिनमें से भाजपा की संगीता बेन पाटिल विजयी रहीं। उन्हें 95,696 वोट मिले हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
यहां कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन 'आप' और अन्य पार्टियों तथा निर्दलीयों ने उसका खेल खूब बिगाड़ा। इस सीट से 'आप' उम्मीदवार पंकज भाई तायाडे 37,687 वोट लेने में कामयाब रहे। 

दूसरी ओर, कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ। उसके उम्मीदवार गोपाल पाटिल को 29,436 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। एआईएमआईएम के अब्दुल बशीर शेख भी 5,216 वोट ले गए। 

यही नहीं, लिंबायत से निर्दलीयों ने भी खूब जोर लगाया, लेकिन कोई भी तीन अंकों से आगे नहीं बढ़ पाया। निर्दलीयों में से ज्यादातर मुस्लिम उम्मीदवार थे। 

इस सीट से बसपा के अयाज काजी को 972, सीपीआई (एम) के भरतभाई पटेल को 540, लोग पार्टी के रमज़ान मंसूरी को 139, राष्ट्रीय समाज पक्ष की रानी अजीज शेख को 136 और सपा के सुब्हान शेख को 249 वोट मिले।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download