पाक के नापाक मंसूबे फिर विफल, बीएसएफ ने सीमा पर मार गिराया ड्रोन
वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी
By News Desk
On
ड्रोन कुछ मिनटों के लिए आसमान में मंडराता रहा
अमृतसर/दक्षिण भारत। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। इसके बाद वह सीमा की दूसरी ओर गिर गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर ड्रोन को मार गिराया। धराशायी हुए ड्रोन को बाद में पाकिस्तानी रेंजर्स ले गए। घटना अमृतसर में दाओके सीमा चौकी के पास हुई।बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह जब तलाशी ली गई तो यह भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के सामने पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर पाया गया।
उन्होंने कहा, यह कुछ मिनटों के लिए आसमान में मंडराता रहा, जब काउंटर-ड्रोन उपाय किए गए, और लौटते समय गिर गया। यह पता लगाने के लिए खोज चल रही है कि क्या इसने भारत की तरफ कुछ गिराया है।