आतंकवाद की ज़बर्दस्त लहर, 5 धमाकों से दहला पाकिस्तान

ग्रेनेड धमाकों में कम से कम 15 लोग घायल हो गए

आतंकवाद की ज़बर्दस्त लहर, 5 धमाकों से दहला पाकिस्तान

बलोचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग ने बाद में एक मीडिया वार्ता में पुष्टि की

क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के बलोचिस्तान में रविवार को पांच अलग-अलग ग्रेनेड धमाकों में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदूस बिजेन्जो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, क्वेटा के सबज़ल रोड पर पहली घटना में कम से कम चार लोग घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
बलोचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग ने बाद में एक मीडिया वार्ता में पुष्टि की कि इस घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं।

इससे पहले उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल हक उमरानी ने कहा कि क्वेटा के सैटेलाइट टाउन के चलो बावरी इलाके में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. बेग ने कहा कि सैटेलाइट टाउन धमाके में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं।

इस बीच, लासबेला के एसएसपी दोस्तैन दशती ने बताया कि हब में सदर पुलिस स्टेशन के सामने एक ग्रेनेड धमाके में तीन लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि घायलों को हब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जबकि बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

खुजदार एसएसपी फहद खोसा ने कहा कि जिले के जिलानी चौक में ग्रेनेड हमले में पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया था, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। हमले में वाहन और आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

दिन के पांचवें ग्रेनेड धमाके के बारे में केच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद बलोच ने कहा कि यह घटना जिले के तुरबत के तलेमी चौक पर हुई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download