कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को गरीबी, भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा ... देने का काम किया: शाह

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को गरीबी, भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा ... देने का काम किया: शाह

शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास को बढ़ाना है तो 'दो इंजन' लगाने पड़ेंगे

कोरबा/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आया हूं, इसलिए अपनी बात 'जय श्रीराम' बोलकर शुरू करता हूं।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, अटलजी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने छत्तीसगढ़ वालों को छत्तीसगढ़ की भेंट देने का काम किया।

शाह ने कहा कि सबसे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों को बताने आया हूं कि आपका यह सालों का सपना, ढाई-ढाई पीढ़ी की यह लड़ाई कि छत्तीसगढ़ अलग राज्य मिले, वह लड़ाई कांग्रेस के अत्याचारों से कहीं न कहीं रुकी हुई थी।

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को गरीबी, भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया। भाजपा की सरकार ने 15 साल के अंदर छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर अग्रसर करने का काम किया।

शाह ने राज्य की कांग्रेस सरकार के लिए कहा कि इस सरकार ने झूठ बोलने, बार—बार बोलने और माइक में बोलने के सूत्र को अपना लिया है। इन्होंने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया।बघेलजी, आपने आदिवासियों के लिए क्या किया, इसका हिसाब छत्तीसगढ़ की जनता मांग रही है।

शाह ने कहा कि यह ओबीसी बहुल, आदिवासी बहुल प्रदेश है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की केवल बात करती है, लेकिन पिछड़े वर्ग के उत्थान का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। हमने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने से लेकर वजीफा देने तक, इस वर्ग के लिए अनेक काम किए हैं।

शाह ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ के अंदर गांव-गांव में बिजली भेजने का काम किया, छत्तीसगढ़ की सड़कों को दुरुस्त किया, महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। हम काम की रिपोर्ट लेकर चलते हैं, वे बताएं कि उन्होंने क्या किया?

शाह ने कहा कि मोदी द्वारा जनता के विकास के लिए भेजा गया पैसा कहां गया, यह देखना हो तो अपने गांव में किसी कांग्रेसी का घर देख लेना। स्कूटर से चलने वाले लग्जरी कारों में चलने लगे, विकास का सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

शाह ने कहा कि चुनाव में इनसे हिसाब भी लेना है और इनका हिसाब भी करना है। अगर 2024 में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो 2023 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनानी पड़ेगी। जो लूट भूपेश बघेल ने की है, उसकी पाई-पाई का हिसाब भाजपा की सरकार लेगी। यह जनता का पैसा है।

शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास को बढ़ाना है तो दो इंजन लगाने पड़ेंगे। एक इंजन दिल्ली में मोदी के रूप में आपने लगा ही दिया है। अब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनाकर दूसरा इंजन लगा दीजिए। विकास के जो काम रुक गए हैं, वे सब पूरे हो जाएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?