स्थिर, निर्णायक और सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है: मोदी
प्रधानमंत्री ने इंदौर में आयोजित ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया
'हम 'विकसित भारत' के निर्माण के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं'
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ऐसे समय में हो रही है, जब भारत 'अमृत काल' में प्रवेश कर चुका है। हम 'विकसित भारत' के निर्माण के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आस्था-अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट तक मध्य प्रदेश अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम 'विकसित भारत' की बात करते हैं तो बात देशवासियों की 'आकांक्षा' की ही नहीं, उनके 'संकल्प' की भी होती है। भारत के विकास और अभूतपूर्व प्रगति को लेकर न केवल भारतीय, बल्कि इस पूरी दुनिया का हर व्यक्ति और हर संगठन पूरी तरह आश्वस्त है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है। देश के लिए हर जरूरी फैसले लेती है। बीते आठ वर्षों में हमने रिफॉर्म की गति और स्केल को लगातार बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखता है। विश्व बैंक का कहना है, 'भारत किसी भी अन्य अर्थव्यवस्था की तुलना में वैश्विक विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है। यह सब भारत के मजबूत मैक्रो-इकोनॉमिक फंडामेंटल की वजह से है।'
ओईसीडी का कहना है कि 'भारत इस साल जी-20 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा'। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, भारत अगले चार-पांच साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। मैकेंजी के सीईओ ने कहा है कि 'यह भारत का दशक ही नहीं, भारत की सदी है'!
प्रधानमंत्री ने कहा कि आठ वर्षों में हमने नेशनल हाईवे के निर्माण की गति दोगुनी की है। इस दौरान भारत में ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या दोगुनी हो चुकी है। भारत की पोर्ट्स हैंडलिंग कैपेसिटी और पोर्ट टर्नअराउंड में अभूतपूर्व सुधार आया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को ट्रैक करने वाली संस्थाओं और विश्वसनीय आवाजों का भारत में अभूतपूर्व विश्वास है। वैश्विक निवेशकों द्वारा भी यही आशावाद प्रदर्शित किया गया है। हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकांश निवेशक भारत को पसंद करते हैं, और रिकॉर्ड एफडीआई इसका प्रमाण है। भारत के लिए यह आशावाद मजबूत लोकतंत्र, युवा जनसांख्यिकी और राजनीतिक स्थिरता से प्रेरित है। सदी में एक बार आने वाले संकट के दौरान भी भारत रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के रास्ते पर था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा रहा है। वहां तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। 5जी से हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर एआई तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं, वे भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे। आत्मनिर्भर भारत अभियान ने भारत को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनने में मदद की है।
हमने हाल में मिशन ग्रीन हाइड्रोजन को मंजूरी दी है। इसमें 8 लाख करोड़ रुपए के बजट के साथ बड़े विकास की संभावनाएं हैं। यह न केवल भारत की, बल्कि विश्व की भी जरूरतों और मांगों को पूरा करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हेल्थ हो, एग्रीकल्चर हो, न्यूट्रिशन हो, स्किल हो, इनोवेशन हो, हर लिहाज से भारत में नई संभावनाएं आपका इंतज़ार कर रही हैं। यह भारत के साथ-साथ एक नई ग्लोबल सप्लाई चेन के निर्माण का समय है।