कांग्रेस कम से कम 130 सीटें जीतेगी, शायद 150 भी जीते: सिद्दरामैया
उन्होंने कहा कि राज्य के लोग सत्ता में रहते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों से अवगत हैं
By News Desk
On
सिद्दरामैया ने आरोप लगाया कि सैंट्रो रवि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
मैसूरु/दक्षिण भारत। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार को विश्वास व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कम से कम 130 सीटें जीतेगी या शायद 150 सीटें भी जीत सकती है।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोग सत्ता में रहते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों से अवगत हैं। हमने अपने घोषणापत्र में जो वादा किया था, उसमें से 99 प्रतिशत काम पूरा किया है। हमने परिवार की महिला मुखिया को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 2,000 रुपए प्रति माह देने की भी घोषणा की है। हम और भी कई घोषणाएं करेंगे। ये चुनाव जीतने के हमारे अभियान में हमारी मदद करेंगे। कांग्रेस निस्संदेह सत्ता में आएगी, चाहे कोई कुछ भी कहे।इसके अलावा, सिद्दरामैया ने आरोप लगाया कि सैंट्रो रवि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मामला सीआईडी को क्यों सौंपा गया? उसे शुरुआत में हिरासत में क्यों नहीं लिया गया? उसे न्यायिक हिरासत में क्यों भेजा गया? सीआईडी भी राज्य पुलिस की इकाई है। मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।