पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में बम धमाका, 28 लोगों की मौत, 150 घायल
मस्जिद के अंदर बचाव अभियान चल रहा है
पूरे शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में आतंकवाद जोर पकड़ता जा रहा है। पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में सोमवार को एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 28 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए।
पेशावर के आयुक्त रियाज महसूद ने हताहतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मस्जिद के अंदर बचाव अभियान चल रहा है, क्योंकि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पूरे शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
इस बीच, लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है।
मीडिया से बात करते हुए कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) पेशावर मुहम्मद इजाज खान ने कहा कि धमाके के बाद मस्जिद की छत ढह गई। कई जवान अब भी मलबे में दबे हुए हैं और बचावकर्मी उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
धमाके की प्रकृति को लेकर एक सवाल के जवाब में अधिकारियों ने कहा, विस्फोटकों की गंध का पता चला है, लेकिन अभी कुछ भी ठोस कहना जल्दबाजी होगी।
खान ने कहा कि धमाके के वक्त इलाके में 300 से 400 पुलिस अधिकारी मौजूद थे। सीसीपीओ ने मीडिया से कहा, यह स्पष्ट है कि सुरक्षा में चूक हुई है।
उन्होंने कहा कि शवों और घायलों को एलआरएच ले जाया गया है। खान के साथ खड़े केपी के गवर्नर हाजी गुलाम अली ने धमाके की निंदा की और पेशावर के लोगों से घायलों के लिए रक्तदान करने का आग्रह किया।
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि धमाके के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।