जद (एस)-कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां, ये कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं कर सकतीं: शाह

अमित शाह ने कर्नाटक के बीदर में जनसभा को संबोधित किया

जद (एस)-कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां, ये कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं कर सकतीं: शाह

शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है

बीदर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के बीदर में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे आज कर्नाटक में उपस्थित होकर खुशी हो रही है, और मैं आप सबकी भारी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं। आप सब जानते होंगे कि उत्तर-पूर्व में क्या हुआ है। 

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि कल ही उत्तर-पूर्व में (त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय) कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और ये ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। कांग्रेस को नागालैंड में 0 सीट, मेघालय में 3 सीट और त्रिपुरा में सिर्फ 4 सीट मिली हैं।

कहा जाता था कि उत्तर-पूर्व में भाजपा का प्रवेश नहीं हो सकता। वहां दूसरी बार राजग और भाजपा की सरकार बन रही है। मोदी का जादू पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात, उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक सिर चढ़कर बोलता है।

शाह ने कहा कि विजय संकल्प रथ यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। यह भाजपा के विजय के संकल्प का प्रतीक नहीं है, बल्कि गरीब जनता की विजय, गरीब लोगों के कल्याण के लिए संकल्प है।

शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये नारे लगा रहे हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी', आम आदमी पार्टी वाले कह रहे हैं 'मोदी तुम मर जाओ'। ऐसा कहने से ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा, क्योंकि देश की 130 करोड़ जनता मोदी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है।

शाह ने कहा कि हमारी सरकार कर्नाटक में विकास सुनिश्चित कर रही है और धार्मिक रूप से अनुच्छेद 371 जे का पालन कर रही है। पिछले बजट में 3,000 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज से (आगे), हमने इस वर्ष के बजट में 5,000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

शाह ने कहा कि जद (एस) और कांग्रेस दोनों परिवारवादी पार्टियां हैं। ये कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं कर सकती हैं। सिद्दरामैया ने दिल्ली में रहने वाले एक 'परिवार' के लिए एटीएम बनने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा किसी को बढ़ावा नहीं दिया। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों को कभी कोई मौका न दें और कभी भी अपने आप को जोखिम में न डालें।

शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने निजलिंग गप्पा को अपमानित किया। राजीव गांधी ने कद्दावर नेता वीरेंद्र पाटिल को एयरपोर्ट पर अपमानित किया। पार्टी के नेताओं का अपमान करने वाली कांग्रेस कर्नाटक का सम्मान कैसे करेगी?

यह स्थान सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं भूल सकता, जिन्होंने पुलिस कार्रवाई की मदद से इस क्षेत्र और देश को निजामों के चंगुल से मुक्त कराने में मदद की।

मोदी सरकार का पीएफआई पर पाबंदी लगाना अच्छा फैसला था। हमारी डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से काम करती रही है। दूसरी ओर, कांग्रेस और जद (एस) ने कभी भी कर्नाटक में विकास सुनिश्चित नहीं किया है।

शाह ने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत बढ़ती वित्तीय सहायता के माध्यम से बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने तक, हम राज्य में समग्र समृद्धि लेकर आए हैं। विकास को आगे बढ़ाने के लिए, राज्य और देश में सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए मोदी को वोट दें, भाजपा को वोट दें।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download