पाकिस्तान: आतंकवादियों ने आईएसआई के ब्रिगेडियर समेत 5 लोगों को उड़ाया
दक्षिण वजीरिस्तान में आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी इस हमले में ढेर हो गया
पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसियों ने ही इन आतंकवादियों को पाला-पोसा था
रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान की फौज को उसके द्वारा पाले हुए आतंकवादियों ने बड़ा झटका दिया है। दक्षिण वजीरिस्तान और डेरा इस्माइल खान में मंगलवार को अलग-अलग हमलों में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
आईएसपीआर के एक बयान के अनुसार, दक्षिण वजीरिस्तान में आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी इस हमले में ढेर हो गया। वहीं, सात जवान घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।सूत्रों ने बताया कि ब्रिगेडियर बरकी अंगूर अदा से वाना की तरफ जा रहा था, जब वह अफगान सीमा के करीब खमरांग क्षेत्र में हमले की चपेट में आ गया। स्थानीय समयानुसार शाम करीब छह बजे हुए इस हमले में उसका ड्राइवर भी मारा गया।
इससे पहले एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षा अधिकारियों ने डेरा इस्माइल खान में हताहत होने से पहले तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों ने देश के हर इंच से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए संकल्प लिया है। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खिंचाई करते हुए कहा कि पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसियों ने ही इन आतंकवादियों को पाला-पोसा था, जो अब अपने आकाओं पर हमले कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, 20 और 21 मार्च की रात खुट्टी के इलाके में एक पुलिस चौकी पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी। भारी गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं।