शनिवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

वे शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरेंगे

शनिवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

बेंगलूरु में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह राजभवन से कोलार के लिए रवाना होंगे

बेंगलूरु/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो जगहों पर रोड शो करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वे शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वे विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे जहां दोपहर एक बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वे बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे, जहां दोपहर करीब पौने दो बजे लोगों को संबोधित करेंगे।

बाद में मोदी बेंगलूरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलूरु के लिए उड़ान भरेंगे।

बेंगलूरु में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह राजभवन से कोलार के लिए रवाना होंगे, जहां वे सुबह 11.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री कोलार से रामनगर जिले के चन्नापटना के लिए रवाना होंगे और दोपहर डेढ़ बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद मोदी हासन जिले के बेलूर जाएंगे, जहां वे दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर लोगों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री का अगला गंतव्य उसी शाम मैसूरु होगा, जहां वह एक रोड शो करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह विशेष विमान से मैसूरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

फरवरी के बाद से मोदी का इस साल कर्नाटक का यह नौवां दौरा है, जहां 10 मई को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 13 मई का आएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download