कर्नाटक चुनाव: मंगलूरु में जद (एस) उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे देवेगौड़ा

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा

कर्नाटक चुनाव: मंगलूरु में जद (एस) उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे देवेगौड़ा

वोटों की गिनती 13 मई को होगी

मंगलूरु/भाषा। जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सोमवार को राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले का दौरा करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
देवेगौड़ा पार्टी उम्मीदवार मोहिउद्दीन बावा के लिए मंगलूरु उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगे, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर जद (एस) में शामिल हुए थे।

जद (एस) विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बीएम फारूक ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री सुंकादकट्टे अंबिके अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर, बलवंडी देवस्थान और गुरुपुरा कंबाला दरगाह भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका गुरुपुर में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

ऐसे में जब 8 मई को चुनाव प्रचार समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं, 89 वर्षीय देवेगौड़ा राज्यभर में कई रैलियां करने वाले हैं।

फारूक ने कहा कि जद (एस) के दूसरे नंबर के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पांच मई को कृष्णापुरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download