कर्नाटक: विजयपुरा जिले में चुनावी सभा में क्या बोलीं प्रियंका वाड्रा?

प्रियंका ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता इस चुनाव में इधर-उधर की बात करते हैं

कर्नाटक: विजयपुरा जिले में चुनावी सभा में क्या बोलीं प्रियंका वाड्रा?

प्रियंका ने आरोप लगाया- कर्नाटक में साढ़े तीन साल में मुश्किलें बढ़ती चली गई हैं

इंडी/भाषा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए आश्चर्य जताया कि ‘सर्वशक्तिमान, सर्वोपरि, सर्वश्रेष्ठ और सर्वज्ञानी’ प्रधानमंत्री को कर्नाटक में ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार की लूट’ नजर क्यों नहीं आई।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने विजयपुरा जिले में एक चुनावी सभा में यह सवाल भी किया कि ‘विकास पुरुष’ (मोदी) अब भी ऐसा क्यों कहते हैं कि कर्नाटक का विकास उनका सपना है?

प्रियंका ने कहा, मुझे ताज्जुब हुआ कि जिन्हें दुनिया, उनके लोग सर्वशक्तिमान, सर्वोपरि, सर्वश्रेष्ठ और विकास पुरुष कह रहे हैं, वे यहां आकर कहते हैं कि मेरा सपना था कि कर्नाटक का विकास हो। विकास क्यों नहीं किया? मैं पूछना चाहती हूं कि जब आपकी अपनी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार बनकर जनता को लूट रही थी तो आप क्या कर रहे थे?

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, जब लूट हो रही थी तो आपकी आंखें बंद थीं, क्योंकि अपना सपना देख रहे थे। आपने चोरी होने दी, आपने नहीं रोका। आपकी सरकार का नाम 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है। ठेकेदार संघ ने चिट्ठी लिखी, सर्वज्ञानीजी का कोई जवाब नहीं आया। ठेकेदार आत्महत्या करते हैं, लेकिन समस्या नहीं दिखती।

प्रियंका ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता इस चुनाव में इधर-उधर की बात करते हैं, लेकिन मुद्दे की बात नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुद्दा विकास करना, अस्पताल बनाना, किसानों को राहत देना, महिलाओं को महंगाई से राहत देना, युवाओं को रोजगार देना है।

प्रियंका ने आरोप लगाया, कर्नाटक में साढ़े तीन साल में मुश्किलें बढ़ती चली गई हैं, क्योंकि मौजूदा सरकार गलत तरीके से बनी। शुरू से ही इनकी नीयत सत्ता पाकर लूट मचाने और जनता की मुसीबतों को नजरअंदाज करने की रही है।

उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की भाजपा सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपए की लूट की है। प्रियंका वाड्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा कर्नाटक के ‘नंदिनी’ ब्रांड को खत्म करना चाहती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download