राहुल गांधी, खरगे विपक्षी दलों की बैठक के लिए पटना पहुंचे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को सुबह पटना पहुंचे
नीतीश कुमार कांग्रेस नेताओं की अगवानी तथा उनका स्वागत करने के लिए जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पहुंचे
पटना/भाषा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का शुक्रवार को पटना पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की एक अहम बैठक में हिस्सा लेने यहां आए हैं।
वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार पहुंचे हैं। उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन के प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल भी हैं।नीतीश कुमार कांग्रेस नेताओं की अगवानी तथा उनका स्वागत करने के लिए जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पहुंचे।
हवाईअड्डे पर बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक जुटे, जो राहुल की एक झलक पाने को बेताब दिखे।
शहर में देश के सभी हिस्सों से, विपक्ष के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं, जो अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा कर सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को सुबह पटना पहुंचे।
महबूबा मुफ्ती, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और एमके स्टालिन समेत कई अन्य नेता बृहस्पतिवार को ही पटना पहुंच गए थे।