केनरा बैंक ने 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

केनरा बैंक ने 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

बैंक ने विभिन्न सीएसआर गतिविधियां आयोजित कीं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक, केनरा बैंक ने मंगलवार को बेंगलूरु स्थित अपने प्रधान कार्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर, बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने कार्यकारी निदेशक देबाशीष मुखर्जी और अशोक चंद्रा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभा को संबोधित किया। इस दौरान बैंक ने विभिन्न सीएसआर गतिविधियां आयोजित कीं।

flag3

बता दें कि केनरा बैंक की स्थापना अम्मेम्बल सुब्बा राव पई ने जुलाई 1906 में मंगलूरु में की थी, जो उस समय कर्नाटक का एक छोटा बंदरगाह शहर था। बैंक अपने अस्तित्व के सौ वर्षों में विकास पथ के विभिन्न चरणों से गुजरा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download