दपरे मैसूरु मंडल: स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद किया

मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने तिरंगा फहराया

दपरे मैसूरु मंडल: स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद किया

शिल्पी अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला

मैसूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल ने रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों, उनके परिवार के सदस्यों, स्काउट्स और गाइड के सदस्यों और स्कूली विद्यार्थियों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया।

Dakshin Bharat at Google News
सभा को संबोधित करते हुए शिल्पी अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद किया।

शिल्पी अग्रवाल ने परिचालन सुरक्षा के प्रति मंडल की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया और बताया कि विभिन्न सुरक्षा सेमिनार आयोजित किए गए, जिसमें ट्रेन संचालन में शामिल सभी विभागों के 100 प्रतिशत पर्यवेक्षकों को शामिल किया गया। प्रथम पहल में, ऑनलाइन सुरक्षा सेमिनार भी आयोजित किए गए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी वर्गों के फ्रंटलाइन कर्मचारी सुरक्षित काम के तरीकों में पारंगत हों। इसके अतिरिक्त, एक एसएमएस-आधारित सुरक्षा अभियान शुरू किया गया।

मैसूरु मंडल ने आपदा प्रबंधन और तैयारियों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कर्नाटक फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, राज्य पुलिस और अन्य संगठनों को शामिल करते हुए पूर्ण पैमाने पर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मंडल ने सुरक्षा के प्रति उनके असाधारण समर्पण के लिए 75 स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित किया।

यात्रियों की सुरक्षा पर जोर सर्वोपरि बना हुआ है। 132 से अधिक अवसरों पर, 35.34 लाख रुपए से अधिक मूल्य का सामान उनके मालिकों को सौंपा गया। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते और ऑपरेशन नाइट हॉक के तहत कई बचाव अभियान पूरे किए गए। मंडल ने जुलाई 2023 तक 96 प्रतिशत के प्रदर्शन के साथ समय-पालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो दपरे में उच्चतम है।

शिल्पी अग्रवाल ने मंडल की मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों और एसोसिएशनों को उनके सहयोग और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download