दपरे: यात्री सुविधाओं, ट्रेन सेवा और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की

23वीं जेडआरयूसीसी बैठक हुई

दपरे: यात्री सुविधाओं, ट्रेन सेवा और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की

महाप्रबंधक संजीव किशोर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे पर जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 23वीं बैठक मंगलवार को हुब्बली में हुई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक संजीव किशोर ने की। यह बैठक सभी रेलवे हितधारकों के साथ बेहतर प्रतिनिधित्व और परामर्श के लिए बुलाई गई। बैठक में यात्री सुविधाओं, ट्रेन सेवा और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Dakshin Bharat at Google News
महाप्रबंधक संजीव किशोर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और 2022-23 में प्रमुख प्रदर्शन सूचकांक (केपीआई) के संदर्भ में सभी जोनल रेलवे के बीच प्रथम स्थान की समेत कई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा 'स्वच्छता पखवाड़ा 2022' के दौरान दपरे को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला रेलवे जोन भी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि वास्को-डी-गामा, मैसूरु और एसएसएस हुब्बली सहित दपरे के 50 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

उन्होंने उल्लेख किया कि त्योहार और छुट्टियों के मौसम के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 83 विशेष ट्रेनें चलाई गईं और 1798 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए। उन्होंने बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और आश्वासन दिया कि दपरे कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि दपरे नेटवर्क का 71 प्रतिशत हिस्सा पहले ही विद्युतीकृत हो चुका है। साल 2022-23 में, 228 किमी नई लाइन और दोहरीकरण और 874 आरकेएम विद्युतीकरण (अब तक का उच्चतम) पूरा किया गया।

सदस्यों को यात्री सुविधाओं, बुनियादी ढांचे के विकास, अतिरिक्त ठहराव जैसी ट्रेन सेवाओं, ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि और आरओबी/आरयूबी के निर्माण से संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

इस दौरान राज्यसभा सांसद नारायण कोरगप्पा, गोवा सरकार के विधायी कार्य, पर्यावरण, कानून और न्यायपालिका और लोक निर्माण विभाग के मंत्री नीलेश कैब्राल और जेडआरयूसीसी सदस्य जीके अडप्पागौदर, वेणु यादव, रवि कुमार वेमुलापल्ली, दामोदरदास आर राठी, विनय जे जावली, एम बाबू राव, देवानंद एस नाइक भंडारी, केवी वसंत कुमार, महेंद्र एच सिंघी, सुरेश कुमार, माचेरला सुकुमार, कैप्टन हिमांशु शेखर, पीके देवासिगमानी, कृष्णमूर्ति पी और प्रसाद डी कुलकर्णी मौजूद थे।

बैठक में अपर महाप्रबंधक, प्रधान विभागाध्यक्ष यू सुब्बा राव, दक्षिण पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 

किशोर ने आश्वासन दिया कि जेडआरयूसीसी सदस्यों द्वारा रखी गईं विभिन्न मांगों और सुझावों को पूरा करने के लिए दपरे द्वारा गंभीर प्रयास किए जाएंगे, जो विभिन्न रेलवे हितधारकों की जरूरतों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download