कावेरी मुद्दे पर डीके शिवकुमार ने कहा- 'कर्नाटक बंद' की जरूरत नहीं थी, क्योंकि ...
शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा ...
By News Desk
On
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सुनिश्चित किया कि बंद के दौरान किसी को भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कावेरी मुद्दे पर 'बंद' की कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि उनकी सरकार राज्य के हितों की रक्षा कर रही है।
तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में किसान संगठनों के साथ-साथ विभिन्न कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा शुक्रवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया गया था।शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'बंद की कोई जरूरत नहीं थी, जिसका कुछ संगठनों ने आह्वान किया है।'
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हितों की रक्षा कर रही है। जल संसाधन विभाग संभालने वाले उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सुनिश्चित किया कि बंद के दौरान किसी को भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल रहा, वाहन चले और कई स्थानों पर दुकानें हमेशा की तरह खुली रहीं।