जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर
पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है
By News Desk
On
दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाकिस्तानी पिस्तौल, एक थैली और पाकिस्तानी मुद्रा में 2,100 रुपए मिले हैं
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
घुसपैठ की कोशिश उत्तर कश्मीर जिले के माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में हुई।कुपवाड़ा पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पुलिस द्वारा दिए गए खुफिया इनपुट के आधार पर माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में घुसपैठ करने वाले अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं।
पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
उन्होंने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाकिस्तानी पिस्तौल, एक थैली और पाकिस्तानी मुद्रा में 2,100 रुपए बरामद किए गए हैं।