दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कमाई में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की

ज़ोन ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 के दौरान 4288.27 करोड़ रुपए का सकल राजस्व (अनुमानित) अर्जित किया है

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कमाई में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की

महाप्रबंधक संजीव किशोर ने इस उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कमाई में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। ज़ोन ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 के दौरान 10.44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4288.27 करोड़ रुपए का सकल राजस्व (अनुमानित) अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 3882.93 करोड़ रुपए था।

Dakshin Bharat at Google News
दपरे का मूल यात्री राजस्व अप्रैल से अक्टूबर 2023 के दौरान 15.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1801.68 करोड़ रुपए है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1563.97 करोड़ रुपए था।

दपरे ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 के दौरान 27.49 मीट्रिक टन माल लोड करके 11.66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2741.40 करोड़ रुपए का मूल माल राजस्व अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2455.14 करोड़ रुपए था।

माल ढुलाई में बढ़ोतरी डिवीजनों की कारोबार विकास इकाइयों द्वारा व्यापक मार्केटिंग पहल, परिसंपत्ति विश्वसनीयता को बढ़ाकर वैगनों की समय पर आपूर्ति को सक्षम करने में संचालन और रखरखाव कर्मचारियों द्वारा की गईं कोशिशों की वजह से संभव हुई है।

दपरे मार्गों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण ने भी मालगाड़ियों के ट्रांजिट समय को कम करने, गतिशीलता और विश्वसनीयता बढ़ाने में योगदान दिया है।

महाप्रबंधक संजीव किशोर ने इस उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
कुवैत सिटी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत में एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया।...
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?
संस्कारों से ही बचेंगे परिवार