मोदी का आरोप: कांग्रेस जहां आती है, वहां आतंकवादी, अपराधी, दंगाई बेलगाम हो जाते हैं

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के भरतपुर में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया

मोदी का आरोप: कांग्रेस जहां आती है, वहां आतंकवादी, अपराधी, दंगाई बेलगाम हो जाते हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है

भरतपुर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के भरतपुर में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब से ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है। हर तरफ एक ही गूंज है। जन-जन की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है- 3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर। भाजपा ने राजस्थान में एक शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प है- राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे। बहनों-बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे। राजस्थान भाजपा ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे। आपसे किए गए ये वादे जरूर पूरे होंगे। यह मोदी की भी गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान में बीते पांच वर्ष में क्या हुआ, वह आप सब जानते हैं। कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है। इसलिए राजस्थान कह रहा है- जादूगरजी, कोनी मिले वोटजी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में बड़ी मशहूर कहावत है- जा पत्तल में खानो, वा में छेद करनो। कांग्रेस ने यहां आपके साथ ऐसा ही किया है। यहां कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह हर नागरिक के जान-माल की सुरक्षा करे। लेकिन बीते पांच वर्षों में यहां बहनों-बेटियों, दलितों और वंचितों के साथ सबसे ज्यादा अपराध और जुल्म हुआ। होली, रामनवमी या हनुमान जयंती हो, कोई भी त्योहार आप लोग शांति से नहीं मना पाए। दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जहां-जहां आती है, वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टीकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है। जो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती हैं। क्या वह महिलाओं की सुरक्षा कर सकता है? क्या ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सोच कितनी गिरी हुई है, यह कांग्रेस के एक मंत्री के बयान से भी पता चलता है। महिला अत्याचार और उस मंत्री ने कहा कि ये इसलिए हो रहा है, क्योंकि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। ... कांग्रेस के लोगों, क्या भाषा बोलते हो आप?

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ भी अत्याचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है। अभी हाल ही में देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला। उनका नाम है हीरालाल सामरिया। ये आपके यहीं डीग गांव के रहने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस को एक प्रतिभाशाली दलित अधिकारी की नियुक्ति भी पसंद नहीं आई।

कांग्रेस एक दलित अफसर को ऊंचे पद पर पहुंचते हुए देख ही नहीं सकती। यह वही कांग्रेस है, जिसने रामनाथ कोविंद का विरोध किया था, जिसने बाबा साहब अंबेडकर को हमेशा अपमानित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी का परिवार तो आप ही हैं। मेरा संकल्प है कि हर गरीब, दलित, पिछड़े, हर परिवार तक जीवन की मूलभूत सुविधाएं पहुंचें। इसलिए देश में अब भारत सरकार आपके गांव आ रही है। पंद्रह नवंबर से देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। जहां-जहां भाजपा सरकार है, वहां के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपए मिल रहे हैं, 6 हजार केंद्र के और 6 हजार राज्य के। 

राजस्थान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आपसे यह भी वादा किया है कि जैसे ही यहां भाजपा सरकार बनेगी, राजस्थान के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के काले कारनामों की लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं। लाल डायरी के 4 पन्ने, 40 पन्नों से कम नहीं हैं। कुछ लोग कहते हैं कि लाल डायरी में एक बेटे का कबूलनामा भी है। बेटा खुद कह रहा है कि पापा की सरकार रिपीट नहीं होगी। इस लाल डायरी के जो पन्ने बाहर आए हैं, उनमें लिखा है कि जादूगर सरकार ने कैसे राजस्थान को खनन माफिया के हवाले कर दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?