कांग्रेस-बीआरएस एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं, अंदर से एकसाथ हैं: मोदी

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के महेश्वरम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीआरएस पर खूब शब्दबाण छोड़े

कांग्रेस-बीआरएस एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं, अंदर से एकसाथ हैं: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस का रिश्ता दशकों पुराना है

महेश्वरम/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के महेश्वरम में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीआरएस पर खूब शब्दबाण छोड़े। उन्होंने कहा कि रंगारेड्डी जिले की महेश्वरम विधानसभा अपने शिवगंगा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। मैं काशी से सांसद हूं, जिसे शिव और गंगा की भूमि भी कहा जाता है। इस पवित्र भूमि पर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में हल्दी, प्रतिभा, परंपरा और प्रौद्योगिकी है। इन सबके बावजूद बीआरएस के कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण तेलंगाना को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।

समय बदल रहा है और भाजपा पर आपका भरोसा तेलंगाना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, लेकिन आपको कांग्रेस और बीआरएस से सावधान रहना होगा, जिनके सदस्य यहां गलत जानकारी का विज्ञापन करते रहते हैं। वे एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं, फिर भी अंदर से एकसाथ हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस का रिश्ता दशकों पुराना है। केसीआर ने अपना राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू किया था। कांग्रेस ने उन्हें दिल्ली में कैबिनेट मंत्री बनाया था। 

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ खड़े हुए और कांग्रेस का समर्थन किया। यहां तक कि जब हमारी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, तब भी उन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया। आपकी आकांक्षाओं के लिए काम करने वाली एकमात्र भरोसेमंद पार्टी भाजपा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download