पुलवामा में सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 3 लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद
विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर संयुक्त घेरा और खोज अभियान शुरू किया गया था
By News Desk
On
Photo: @chinarcorpsia instagram account
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार बरामद किए हैं। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर 25 दिसंबर को पुलवामा के पांज़ू और गमीराज में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेरा और खोज अभियान (सीएएसओ) शुरू किया गया था।चिनार कोर ने कहा कि इस दौरान दो पिस्तौल और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है। साथ ही तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है।
इसमें कहा गया कि संदिग्धों से सेना और पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।