बेंगलूरु: केनरा बैंक के अत्याधुनिक डेटा और एनालिटिक्स केंद्र का उद्घाटन हुआ

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने सभी कार्यकारी निदेशकों के साथ इस सुविधा का उद्घाटन किया

बेंगलूरु: केनरा बैंक के अत्याधुनिक डेटा और एनालिटिक्स केंद्र का उद्घाटन हुआ

एआई हमारे जीवन को अभूतपूर्व तरीके से नया आकार दे रही है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने सोमवार को बेंगलूरु में अपने नए डेटा और एनालिटिक्स केंद्र (डीएनए) का उद्घाटन किया। यह नवाचार और सहयोग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Dakshin Bharat at Google News
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने सभी कार्यकारी निदेशकों के साथ इस सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जब ग्राहक अनुभव और संचालन में सुधार के लिए एनालिटिक्स का लाभ उठाने की बात आती है तो हम सबसे आगे रहे हैं। इस सुविधा की स्थापना करके हम अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं और डेटा-संचालित बैंकिंग के भविष्य को अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एआई हमारे जीवन को अभूतपूर्व तरीके से नया आकार दे रही है और हम डेटा गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इसे अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दुनिया एआई के नैतिक उपयोग से रोमांचित है और हम वहीं हैं।

बताया गया कि यह समारोह बैंक की परिवर्तन यात्रा में एक और उपलब्धि साबित हुआ, क्योंकि बैंक ने डेटा लेकहाउस कार्यान्वयन और क्लाउड में उन्नत एनालिटिक्स प्लेटफ़ॉर्म और डेटा लेक की स्थापना के लिए साझेदारी में प्रवेश किया है। इसके बाद एआई/एमएल का उपयोग करके ग्राहक अनुभव, व्यवसाय निर्माण और कर्मचारी कौशल उन्नयन के क्षेत्रों में कई विश्लेषणात्मक पहल भी शुरू की गईं।

बैंक ने अपने डेकोथॉन (डेटा एनालिटिक्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हैकथॉन) का ग्रैंड फिनाले भी आयोजित किया, जिसमें देशभर के फाइनलिस्टों ने ग्राहक अनुभव, धोखाधड़ी की रोकथाम और डिफ़ॉल्ट भविष्यवाणी के विषयों पर प्रतिस्पर्धा की। टीमों ने अपने प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए, जिनका मूल्यांकन तकनीकी जूरी द्वारा किया गया और विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बीस अक्टूबर से 5 नवंबर तक चले केनरा बैंक हैकथॉन कार्यक्रम में 2,899 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से 256 इनोवेटिव आइडियाज़ को अगले चरण में आगे बढ़ाने के लिए चुना गया। तेरह नवंबर से 30 नवंबर तक, 24 प्रोटोटाइप समाधान मिले, जिन्होंने आगामी प्रस्तुतियों का रास्ता तैयार किया।

पांच दिसंबर को 11 प्रोटोटाइप ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे अंतिम प्रदर्शन के लिए 5 फाइनलिस्ट का चयन हुआ। आखिरकार एक जनवरी को इन शीर्ष 5 दावेदारों ने हैकथॉन समापन समारोह में प्रस्तुतियां दीं

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download