कर्नाटक: रामेश्वरम कैफे धमाका मामले की जांच में बल्लारी से आई बड़ी खबर

ऐसा कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति मुख्य संदिग्ध से 'कुछ मिलता-जुलता' है

कर्नाटक: रामेश्वरम कैफे धमाका मामले की जांच में बल्लारी से आई बड़ी खबर

Photo: NIA

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। रामेश्वरम कैफे धमाका मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बल्लारी जिले से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
सूत्रों ने बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति मुख्य संदिग्ध से 'कुछ मिलता-जुलता' है।

उन्होंने कहा कि एनआईए के अधिकारी उससे यह जानने के लिए पूछताछ कर रहे हैं कि एक मार्च को जब धमाका हुआ था, तब वह कहां था। 

टोपी और नकाब पहने आरोपी ने एक मार्च को यहां व्हाइटफील्ड के पास ब्रुकफील्ड इलाके में लोकप्रिय भोजनालय में एक बैग में कम तीव्रता वाला बम रखा था, जिससे धमाका हुआ और नौ लोग घायल हो गए।

एनआईए ने हमलावर की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए नकद इनाम की घोषणा की है, और संदिग्ध की सीसीटीवी तस्वीरें और वीडियो भी जारी किए हैं।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि धमाके की जांच कर रहे अधिकारियों ने 'एक तरह से' संदिग्ध की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा था कि जांचकर्ता संदिग्ध की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और 'उसके करीब पहुंच रहे हैं।' उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। हम जांच कर रहे हैं। एक तरह से यह पहचान कर ली गई है कि वह व्यक्ति (संदिग्ध) कौन है। इसकी पुष्टि करनी होगी और उसे पकड़ना होगा।

संदिग्ध की निशानदेही पर मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने तुमकूरु, बल्लारी और कलबुर्गी जिलों का दौरा किया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download