उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर क्या बोले स्टालिन?
'पार्टी के भीतर एक वर्ग द्वारा उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग जोर पकड़ रही है'
By News Desk
On
Photo: UdhayStalin FB page
चेन्नई/दक्षिण भारत। द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को स्वीकार किया कि उनके बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए उनकी पार्टी के भीतर आवाज तेज हो गई है, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि अभी समय नहीं आया है।
यहां अपने आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में जब स्टालिन से पूछा गया कि पार्टी के भीतर एक वर्ग द्वारा उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग जोर पकड़ रही है और क्या वे इस पर विचार करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'मांग मजबूत हुई है, लेकिन यह परिपक्व नहीं हुई है।'मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है कि उदयनिधि को आगे बढ़ाने का सही समय अभी नहीं आया है। काफी समय से पार्टी के अंदर यह उम्मीद की जा रही है कि उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
उदयनिधि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री होने के अलावा विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन जैसे महत्त्वपूर्ण विभाग का भी कार्यभार संभालते हैं।
वे चेन्नई मेट्रो रेल चरण-2 जैसी प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण और कार्यान्वयन की समीक्षा करते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला
22 Dec 2024 17:00:24
कुवैत सिटी/दक्षिण भारत। कुवैत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को मजबूत करने...