क्या 'स्त्री 2' बनाएगी नया रिकॉर्ड? अब तक कर ली इतनी कमाई
प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने दी जानकारी
Photo: @MaddockFilms X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 283 करोड़ रुपए की भारी कमाई की।
प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के अनुसार, हिंदी फिल्म - साल 2018 की 'स्त्री' की सीक्वल - ने भारत में 240 करोड़ रुपए (सकल) और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 43 करोड़ रुपए (सकल) जुटाए।बैनर के आधिकारिक एक्स पेज के अनुसार, 'स्त्री 2' ने भारत में 204 करोड़ रुपए की शुद्ध बॉक्स ऑफिस कमाई की।
निर्माताओं ने पोस्ट में कहा, 'बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्म, जो रिकॉर्ड तोड़ रही है! ऐसा करने के लिए दर्शकों का धन्यवाद।'
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'स्त्री 2' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इसमें अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी हैं।
'स्त्री' की सीधी सीक्वल, नई फिल्म में राव की भूमिका वाले विक्की और उसके दोस्तों के साथ कपूर द्वारा अभिनीत अनाम रहस्यमयी महिला को एक नए आतंक के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है, जो एक भूत है, जिसका केवल एक सिर है, जिसे सरकटा कहा जाता है।
'स्त्री 2' निर्माता दिनेश विजान की महत्वाकांक्षी हॉरर कॉमेडी फिल्म का हिस्सा है, जिसमें 'भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसी फिल्में भी शामिल हैं।