23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मोदी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ वार्ता करने के लिए यूक्रेनी राजधानी का दौरा करेंगे
By News Desk
On
Photo: BJP4India FaceBook Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। उसने बताया कि यह एक महत्त्वपूर्ण यात्रा होगी।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कीव यात्रा से कुछ दिन पहले भारत ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने में योगदान देने को तैयार है।मोदी 23 अगस्त को राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ वार्ता करने के लिए यूक्रेनी राजधानी का दौरा करेंगे।
विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत हमेशा से यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने के लिए कूटनीति और बातचीत की वकालत करता रहा है।