अग्रवाल महिला मंडल के 'माता की चाैकी’ कार्यक्रम में गूंजे माता के जयकारे
पंडित जितेन्द्र शर्मा ने माता के गीत प्रस्तुत किए
By News Desk
On

विशेष सहयाेग के लिए राखी गाेयल और ज्याेति माेदी का आभार प्रकट किया गया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के अग्रवाल महिला मंडल द्वारा गुरुवार काे महाराज अग्रसेन भवन में 'माता की चाैकी’ का आयाेजन किया गया, जिसमें मातारानी का अलाैकिक दरबार सजाया गया। भजन संध्या में भजन गायक पंडित जितेन्द्र शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में माता के गीत प्रस्तुत किए।
मंडल की अध्यक्ष नीरू तायल, सचिव सुनीति अग्रवाल और काेषाध्यक्ष कविता तायल के निर्देशन में कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयाेग के लिए राखी गाेयल और ज्याेति माेदी का आभार प्रकट किया गया।माता की चाैकी में मुख्य सहयाेगी के रूप में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुभाष बंसल, सचिव सतीश गाेयल, काेषाध्यक्ष अंकित माेदी, संजय तायल, संजय अग्रवाल, युवा संघ के अध्यक्ष राेहित केडिया, आईपीपी अंजू अग्रवाल, रवि तायल, विवेक अग्रवाल, श्याम सुंदर, मनीष अग्रवाल आदि ने उपस्थित हाेकर माता के दरबार में हाजरी लगाई।
About The Author
Latest News

13 Apr 2025 16:14:21
Photo: Jyotirmaysinghbjp FB Page