साइबर ठगों की खतरनाक चाल, मराठी अभिनेता को लगा दिया 61 लाख का चूना
इंस्टाग्राम पर प्रति लाइक 150 रु. देने की पेशकश की गई थी

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
मुंबई/दक्षिण भारत। मराठी फिल्म और टीवी अभिनेता सागर करंडे ने साइबर जालसाजों के हाथों 61 लाख रुपए से ज्यादा की रकम गंवा दी। उनसे वादा किया गया था कि इंस्टाग्राम वीडियो लाइक करेंगे तो इसके बदले पैसे दिए जाएंगे। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह कार्यप्रणाली अब 'टास्क' धोखाधड़ी कहलाने वाली प्रक्रिया का हिस्सा है। इसमें घोटालेबाज, लोगों को वीडियो लाइक करने या उत्पादों की रेटिंग करने जैसे दोहराए जाने वाले कार्यों के लिए पैसे देते हैं, फिर उनसे अधिक रिटर्न के लिए उच्च स्तरों पर जाने के लिए बड़ी रकम निवेश करने के लिए कहते हैं।उन्होंने बताया कि अभिनेता ने सोमवार को उत्तर क्षेत्र साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एफआईआर के अनुसार, करांडे को 23 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर मीना सकपाल से एक वॉट्सऐप संदेश मिला, जिसमें उन्हें इंस्टाग्राम पर प्रति लाइक 150 रुपए देने की पेशकश की गई थी।
उन्होंने महिला द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया और टास्क के तहत एक वीडियो को 'लाइक' किया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम के ज़रिए एक प्रोमो कोड मैसेज लिंक भेजा गया जिसमें उनसे नाम, उम्र, लिंग, वॉट्सएप नंबर जैसी जानकारी मांगी गई। अधिकारी ने कहा, 'शिकायतकर्ता ने यह जानकारी और भुगतान प्राप्त करने के लिए अपनी पत्नी की यूपीआई आईडी भी भेजी।'
अधिकारी ने कहा, 'इसके बाद उन्हें टेलीग्राम अकाउंट के दूसरे ग्रुप में जोड़ा गया, जहां सदस्यों को अलग-अलग कार्य दिए गए। अभिनेता को ग्रुप पर 10 अलग-अलग कार्यों के लिए 11,000 रुपए मिले। कई कार्य पूरे करने के बाद जालसाजों ने उन्हें अधिक रिटर्न का वादा करते हुए पैसा निवेश करने को कहा। उन्होंने अभिनेता के लिए अपनी तथाकथित कमाई दिखाने के लिए एक वॉलेट भी बनाया।'
अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने यह ‘कमाई’ निकालने की कोशिश की तो उनसे 19 लाख रुपए जमा करने को कहा गया।
अधिकारी ने कहा, 'पीड़ित ने अंततः विभिन्न बैंक खातों और यूपीआई आईडी में 61.83 लाख रुपए का भुगतान किया। धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद, उसने साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।'
About The Author
Latest News
