शांति और सद्भाव के लिए वैश्विक आह्वान है नवकार महामंत्र दिवस
बेंगलूरु के फ्रीडम पार्क सहित अनेक स्थानों पर होगा आयोजन

मुख्य उद्देश्य मूल नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वैश्विक जैन समुदाय 108 देशाें में आयाेजित हाेने वाले नवकार महादिवस के उत्सव की तैयारी कर रहा है। मुख्य समाराेह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयाेजित किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी अतिथि के रूप में उपस्थित हाेंगे तथा विशेष संबाेधन देंगे। बेंगलूरु में यह समाराेह 9 अप्रैल काे सुबह 8:01 बजे से विशेष रूप से फ्रीडम पार्क, गांधीनगर में आयाेजित किया जा रहा है।
इसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं और अधिक भागीदारी के लिए शहर भर में वीवी पुरुम स्थित महावीर धर्मशाला, गणेश बाग, यशवंतपुर स्थित मेवाड़ भवन व अन्य स्थानाें पर भी आयाेजन किया जा रहा है।इस आयाेजन काे लेकर आयाेजित पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए जीताे नार्थ के चेयरमैन विमल कटारिया ने कहा कि शहर में विराजित जैन समाज के सभी आचार्याें व संताें के सान्निध्य में यह आयाेजन हाे रहा है और मुख्य उद्देश्य मूल नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप है।
जीताे साउथ के चेयरमैन रणजीत साेलंकी ने कहा, नवकार महादिवस लाेगाें काे उनकी आस्था या पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सभी काे एक साथ लाने का एक अनुपम अवसर है, ताकि सार्वभाैमिक शांति और सद्भाव का माहाैल बनाया जा सके।
जीताे के प्रकाश जैन ने सक्रिय भागीदारी की अपील की। जीताे नार्थ के मंत्री विजय सिंघवी ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है। वार्ता के समापन में जीताे के पूर्व मंत्री सज्जनराज मेहता ने समस्त जैन समाज की ओर से धन्यवाद दिया।
इस माैके पर दिनेश खिंवेसरा, महेंद्र रांका, अशाेक भण्डारी, महावीर जैन, प्रवीण चाैहान, नितिन लूणिया, मदन मुणाेत, प्रितेश खाँटेड आदि उपस्थित थे।