नड्डा का तंज- ‘कोविड-19 जैसे विषयों के बारे में राहुल को बुनियादी समझ नहीं’

नड्डा का तंज- ‘कोविड-19 जैसे विषयों के बारे में राहुल को बुनियादी समझ नहीं’

नड्डा का तंज- ‘कोविड-19 जैसे विषयों के बारे में राहुल को बुनियादी समझ नहीं’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली/भाषा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को कोविड-19 और इससे जुड़े संकट के बारे में बुनियादी समझ नहीं है और न ही उन्होंने इसका समुचित अध्ययन किया है जिसके कारण वे भ्रमित करने वाली बातें कहते रहते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं से यह बात कही। उनसे कोरोना वायरस से निपटने के तौर-तरीकों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाए जाने के बारे में पूछा गया था।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘राहुल गांधी को इन सभी चीजों (कोविड-19) की समझ कम है, वे इन सब चीजों को समझा नहीं पाते और इसलिए भ्रमित करने वाली बातें कहते रहते हैं।’ राहुल पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि कभी वे (राहुल गांधी) कहते हैं कि लॉकडाउन जल्दी क्यों नहीं लगाया, कभी कहते हैं कि लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का उपाय नहीं है। वे राजनीति के लिए बार-बार बयान बदलते हैं।

नड्डा ने कहा कि कोविड-19 और इससे जुड़े संकट के बारे में उन्हें बुनियादी समझ नहीं है और उन्होंने समचित अध्ययन नहीं किया है। इन विषयों के बारे में उनकी जानकारी भी सीमित है। इसलिए समझदारी नहीं बन पाती है। ऐसे में उनकी बातें राजनीति से प्रेरित होती हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि वे (राहुल) राजनीतिक दल के नेता हैं तो जो बोलना चाहते हैं, बोल सकते हैं। कांग्रेस पार्टी की राजनीति करने की आदत है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download